पचपोखरी में संदिग्ध हालात में व्यक्ति की मौत
स्वस्थ दिख रहे 55 वर्षीय रामजी की मौत से ग्रामीणों में शोक और चर्चा
कुदरा.
थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव में गुरुवार की देर शाम संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पचपोखरी गांव के स्व रामबचन राम के 55 वर्षीय पुत्र रामजी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, व्यक्ति की हालत घर पर बिगड़ने के बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के गांव में ही मौत होने के कारण को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं. थाना अध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गयी है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा और उसके बाद पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
