ओवरब्रिज सावठ के नीचे मिला नवजात शिशु, मौत

सावठ ओवरब्रिज के नीचे ग्रामीणों को मिला नवजात शिशु

By VIKASH KUMAR | September 8, 2025 4:50 PM

कर्मनाशा.

थाना क्षेत्र के सावठ ओवरब्रिज के नीचे रविवार की देर शाम ग्रामीणों ने एक नवजात शिशु को देखा. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. किसी महिला ने नवजात को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर बताकर उसे रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस और चाइल्डलाइन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद नवजात को दुर्गावती नदी किनारे दफनाया गया. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि किसी महिला ने नवजात को जन्म देने के बाद ओवरब्रिज के नीचे छोड़ दिया. धूप में देर तक पड़े रहने और समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गयी होगी. चाइल्ड लाइन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना देर से दी. इसके अलावा नवजात को एक से दूसरे अस्पताल ले जाने के क्रम में भी समय नष्ट हुआ. आखिरकार नवजात की मौत हो गयी, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दफनाया गया.समय पर इलाज न मिलने से अस्पताल में मौत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है