चोरों ने बिजली पोल से तार काटा

रात का फायदा उठाकर 10 पोल से चोरी

By VIKASH KUMAR | August 20, 2025 3:36 PM

चांद.

बिजली के से अज्ञात चोरों ने तार काट लिया. मामला प्रखंड के पिपरिया नहर से किलनी नहर के बीच का है. चोरों ने मंगलवार को पिपरिया से किलनी नहर के बीच के 33000 बिजली के पोल से तार को काट लिया. इससे बिजली काफी प्रभावित हुई. सुबह में बिजली नहीं मिलने की स्थिति में जब मिस्त्री देखने पहुंचे, तो पिपरिया से किलनी नहर के बीच के 10 पोल से 33000 का बिजली का तार कटा हुआ पाया गया. बिजली को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंपनी द्वारा उन बिजली के पोलों पर तार लगाया जा रहा है. पोल पर तार लगा रहे मिस्त्री ने बताया कि रात को लाइट नहीं होने के चलते चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए 10 पोल से बिजली के तार को काट लिया.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में बिजली विभाग चांद के जेइ अभिषेक कुमार ने बताया कि बिजली के पोल पर तार लगा दिया गया था. उसको शुरू करना था लेकिन चोरों ने उसे काट लिया. उस पर तार लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है