चांद व चैनपुर के कनीय अभियंता सहित 18 कर्मियों का कटा वेतन

विद्यालय निरीक्षक में रुचि नहीं लेने व विद्यालय जांच के नाम पर सुस्ती बरतने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने संयुक्त रूप से चांद व चैनपुर के कनीय अभियंता सहित 18 कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन के वेतन की कटौती करने का आदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 8:49 PM

भभुआ नगर. विद्यालय निरीक्षक में रुचि नहीं लेने व विद्यालय जांच के नाम पर सुस्ती बरतने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने संयुक्त रूप से चांद व चैनपुर के कनीय अभियंता सहित 18 कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन के वेतन की कटौती करने का आदेश जारी किया है. साथ ही जारी आदेश में कहा है कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश अनुसार जिले के सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है, लेकिन विगत 16 मई को विद्यालय निरीक्षक के लिए ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया गया. इसलिए संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि सभी कर्मियों के एक दिन के वेतन की कटौती करना सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि विगत 16 मई से ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद जिले के सभी प्रारंभिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है. पठन पठान प्रारंभ होने के बाद सभी विद्यालयों की जांच दो पालियों में करना सुनिश्चित किया गया है. इधर, विभागीय आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने बीते दिनों आदेश जारी किया था. जारी आदेश में कहा था कि 16 मई से जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो पालियों में निरीक्षण किया जायेगा. प्रथम पाली में निरीक्षण सुबह 6:00 बजे, तो दूसरी पाली का निरीक्षण 10:00 बजे किया जायेगा. साथ ही आदेश में कहा गया था कि 16 से 30 मई तक विद्यालय का शिक्षण कार्य सुबह 6:00 से 12:00 बजे तक किये जायेगा. जारी आदेश में कहा था कि विद्यालय जांच के लिए रोस्टर के अनुसार निरीक्षण पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया जायेगा व प्रतिनियुक्ति किये गये निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा प्रथम पाली का निरीक्षण प्रात: 6:00 बजे किया जायेगा. द्वितीय पाली का निरीक्षण 10:00 बजे किया जायेगा. साथ ही निरीक्षण पदाधिकारी प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षकों के साथ ग्रुपिंग फोटो ले वाट्सएप ग्रुप पर शेयर करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, जारी आदेश में कहा गया था कि विद्यालय निरीक्षण के पहले दिन प्रथम पाली में जिन विद्यालयों का निरीक्षण पदाधिकारी करेंगे, वही निरीक्षण पदाधिकारी अगले दिन द्वितीय पाली में उसी विद्यालय की जांच करेंगे. जारी आदेश में कहा गया था कि सभी विद्यालय की जांच के दौरान निरीक्षण पदाधिकारी निरीक्षण किये गये विद्यालयों के शौचालय का नोट कैम से लिया गया दो-दो फोटो इ-शिक्षा कोष पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. इधर, आदेश के बाद भी 16 मई को निरीक्षण नहीं करने पर यह कार्रवाई की गयी है. बोले अधिकारी– इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अमरेंद्र पांडे ने कहा कि विद्यालय जांच नहीं करने पर संबंधित अधिकारी व कर्मियों के एक दिन के वेतन की कटौती की गयी है. इसके बावजूद विद्यालय निरीक्षण नहीं करने पर नियमानुकूल कार्रवाई भी की जायेगी. जिन अधिकारी व कर्मियों का काट वेतन नाम पदनाम ब्रजकिशोर सिंह कनीय अभियंता चांद अनुराग कुमार सिंह कनीय अभियंता रामगढ़ अरुण कुमार बीपीएम चैनपुर दीपेंद्र कुमार शाह कनीय अभियंता चैनपुर मिथिलेश कुमार लेखा सहायक कस्तूरबा गांधी चैनपुर राहुल रंजन कनीय अभियंता नुआंव दिलीप शुक्ला लेखा सहायक कस्तूरबा गांधी मोहनिया सीतांशु शेखर पांडे प्रखंड साधनसेवी दर्गावती शाहनवाज आलम लेखा सहायक कस्तूरबा गांधी भभुआ सचिन कुमार कनीय अभियंता अधौरा जुल्फिकार अली एमएमटी दुर्गा प्रसाद यादव सहायक कंप्यूटर प्रोग्राम हरिद्वार प्रसाद डीएमडी चंद्रशेखर कुमार लेखा सहायक राजीव कुमार कनीय अभियंता बिहार शिक्षा राजेश कुमार दास लेखपाल शिव शंकर प्रसाद सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version