नगर थाने के सामने खड़ी बाइक ले उड़े शातिर चोर

शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी से दहशत में लोग

By VIKASH KUMAR | September 7, 2025 5:39 PM

भभुआ सदर.

भभुआ शहर में बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है. लगभग हर दिन शहर के कचहरी रोड सहित जिला समाहरणालय जैसे अतिसुरक्षित जगहों से बाइक चोरी की लगातार हो रही है. लेकिन पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रही है. शनिवार को नगर थाना के ठीक सामने से शातिर बाइक चोर दिनदहाड़े खड़ी एक बाइक उड़ा ले गये. मामले में चांद थाना क्षेत्र के दीवाने गांव निवासी पधोरी राय के बेटे मन्नू राय ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया है कि वह शनिवार को अपने अधिवक्ता के पास सर्वे अभियान का कागज दिखाने के लिए बाइक से भभुआ आया था. युवक ने शहर में बाइक चुराने की हो रही घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपनी बाइक ठीक भभुआ नगर थाना के सामने खड़ी कर अपने अधिवक्ता से मिलने चला गया. लेकिन, जब वह वापस लौटा, तो उसकी बाइक जगह से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसकी बाइक का कही पता नहीं चला, तब थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी़ इधर, बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है