कार व बाइक की टक्कर में सीएसपी संचालक हुआ घायल
कार और बाइक की जोरदार टक्कर में सीएसपी संचालन करनेवाला एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
भभुआ सदर. मोहनिया-भभुआ पथ पर मंडलकारा के पास शनिवार देर शाम एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर में सीएसपी संचालन करनेवाला एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान भभुआ शहर के वार्ड दो निवासी सुधांशु कुमार, पिता घनश्याम सिंह के रूप में हुई है. वह रतवार में सीएसपी संचालक के रूप में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ कैमूर के सदस्य विकास कुमार शर्मा ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब बाइक सवार सुधांशु कुमार किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ शकील अहमद खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सुधांशु को सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना में शामिल कार को चिह्नितत करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश के साथ ही सड़क हादसों को लेकर चिंता भी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
