जिले के सभी उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आज से क्रैश कोर्स का शुभारंभ

KAIMUR NEWS.जिले के सभी हाइस्कूल व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आज एक दिसंबर से 40 दिवसीय क्रैश कोर्स की औपचारिक शुरुआत कर दी जायेगी.

By VIKASH KUMAR | November 30, 2025 5:58 PM

स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी करेंगे उद्घाटन प्रतिनिधि, भभुआ नगर. जिले के सभी हाइस्कूल व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आज एक दिसंबर से 40 दिवसीय क्रैश कोर्स की औपचारिक शुरुआत कर दी जायेगी. शिक्षा विभाग के निर्देश पर संचालित होने वाले इस विशेष शैक्षणिक अभियान का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अतिरिक्त मार्गदर्शन और सुदृढ़ शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है. क्रैश कोर्स के माध्यम से छात्रों को सभी मुख्य विषयों में केंद्रित अध्ययन कराया जायेगा, ताकि वे आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. उद्घाटन को लेकर सभी विद्यालयों में विशेष तैयारी की गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रधानाध्यापक व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी करेंगे. कई विद्यालयों में स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया है, जिसमें छात्र-छात्राएं और शिक्षक सक्रिय रूप से भाग लेंगे. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि यह क्रैश कोर्स छात्रों की सीखने की क्षमता बढ़ाने और उनके संदेह दूर करने में उपयोगी साबित होगा. क्रैश कोर्स प्रतिदिन निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार चलाया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को लगाया गया है. साथ ही कहा कि सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था और प्रगति रिपोर्ट को नियमित रूप से अपडेट करें. शिक्षा विभाग के अनुसार, यह पहल जिले में गुणवत्ता आधारित शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है