किसानों को सहकारिता योजनाओं की दी गयी जानकारी
गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक से समझाये गये लाभ
रामपुर.
बिहार सरकार सहकारिता विभाग के तहत ”सशक्त सहकारिता, समृद्ध बिहार” अभियान के अंतर्गत किसानों को सहकारिता योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में सहकारी चौपाल आयोजित कर कला जत्था टीम गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिये किसानों को जागरूक कर रही है. बुधवार को क्षेत्र के बेलांव, खरेंदा और पसाई पैक्स गोदाम पर चौपाल का आयोजन हुआ. बेलांव पैक्स अध्यक्ष और किसानों की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि किसानों के लिए निबंधन कराना अनिवार्य है. साथ ही फसल बीमा, कृषि ऋण समेत सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस संबंध में बीसीओ नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में आयोजित किया जायेगा. नुक्कड़ नाटक का मंचन महेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र यादव, रामराज राम, सागर सुमन, दिनेश कुमार भारती, बबलू राम, गुड़िया देवी और गोल्डी राज आदि कलाकारों द्वारा किया गया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष शिवजी सिंह, कृषि विभाग आत्मा एटीएम अमन सिंह, किसान अशोक गुप्ता, राजेश्वर तिवारी, मनोज कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
