पशुओं से भरा कंटेनर डिवाइडर से टकराया, छह मवेशियों की मौत

दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला मोड़ के समीप पशुओं से भरा कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया.

By VIKASH KUMAR | December 14, 2025 3:53 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला मोड़ के समीप पशुओं से भरा कंटेनर डिवाइडर से टकरा गयी. परिणाम स्वरूप कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा कंटेनर में आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, एक कंटेनर बिहार से यूपी की तरफ जा रहा था. कंटेनर में करीब 35 पाड़ा पशु ठूंस कर भरे हुए थे. शनिवार की सुबह जैसे ही कंटेनर दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला मोड़ के समीप पहुंचा. अनियंत्रित होकर कंटेनर पुल के डिवाइडर से टकरा गया. डिवाइडर से टकराते ही कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा कंटेनर में ठूंस कर भरे गये आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गयी. घटना के बाद पशु तस्कर भाग खड़े हुए. सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी पशुओं को सुपुर्दगी में नुआंव स्थित पशु मेला में सौंप दिया. कंटेनर दुर्घटना होने के बाद पशु तस्करी का भी मामला उजागर हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है