ठनका गिरने से मृत तीन महिलाओं के आश्रितों को दी गयी मुआवजा राशि

मंगलवार को आकाशीय बिजली से तीन महिलाओं की हुई थी मौत

By VIKASH KUMAR | September 2, 2025 5:08 PM

मोहनिया शहर.

थाना के दनियालपुर कुरई गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली से तीनों मृत महिलाओं के आश्रितों के खाते में चार-चार लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करने के कागजात मोहनिया विधायक संगीता कुमारी व सीओ ने परिजनों को दिया. मालूम हो की सोमवार की सुबह दानियालपुर कुरई गांव में खेत में धान की सोहनी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी थी. मृतकों में मगरी देवी पति अशोक राम, प्रमिला देवी पति मदन राम और कुमारी देवी पति मनोज राम शामिल थीं. घटना के बाद प्रशासन की ओर से आपदा के तहत पीड़ित परिजनों को यह आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी है. मंगलवार को सभी तीन मृतका के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि के कागजात विधायक व सीओ ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है