मोहनिया में सीएनजी ऑटो पलटा, तीन यात्री घायल

इलाज के लिए चंदौली जा रहे थे यात्री

By VIKASH KUMAR | August 28, 2025 3:29 PM

मोहनिया शहर.

शहर के एमपी कॉलेज गेट के सामने गुरुवार को सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस समय हुआ, जब सीएनजी भरवाकर ऑटो रोड पर आ रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. घायलों में सासाराम कालीगंज निवासी कमता लाल सिन्हा के पुत्र रविकांत सिन्हा, सोनहन थाना के धर्मपुर गांव निवासी 70 वर्षीय प्रचू बिंद व इनके पुत्र शिवरत्न शामिल है. बताया जाता है कि शिवरत्न अपने पिता प्रचू बिंद को इलाज के लिए चंदौली ले जा रहा था. तीनों यात्री मोहनिया से सीएनजी टेंपो पर सवार होकर जा रहे थे. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रविकांत सिंहा और प्रचू बिंद को गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने सीएनजी टेंपो और उसके चालक को थाने ले जाकर जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है