कल सीएम विद्युत उपभोक्ताओं के साथ करेंगे ऑनलाइन संवाद

125 यूनिट मुफ्त बिजली पर लोगों को देंगे विशेष जानकारी

By VIKASH KUMAR | August 10, 2025 4:46 PM

मोहनिया सदर.

12 अगस्त यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी विद्युत उपभोक्ताओं के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे. राज्य सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा के बाद पहली अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक बिजली खर्च पर पूर्ण अनुदान मिल रहा है. उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सके, इसलिए इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए चौरसिया फीडर के कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि चौरसिया लीडर से जुड़े चार स्थानों पर, जिसमें कठेज पंचायत सरकार भवन, मुजान पंचायत सरकार भवन, मध्य विद्यालय जिगना व मध्य विद्यालय चौरसिया में 12 अगस्त को संवाद कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. सभी संवाद स्थलों पर एलइडी, स्क्रीन प्रोजेक्टर, टीवी आदि की व्यवस्था विभाग द्वारा किया जायेगा. इस संवाद के माध्यम से मुख्यमंत्री सीधे तौर पर एक साथ राज्य भर के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से ऑनलाइन जुड़ेंगे और उनको 125 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने की विस्तृत जानकारी देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है