CM Nitish कल कैमूर को देंगे 1000 करोड़ की सौगात, बदलेगी जिले की तस्वीर

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कैमूर के भभुआ में करीब 1000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना समेत 177 परियोजनाएं शामिल हैं.

By Paritosh Shahi | September 23, 2025 10:20 PM

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कैमूर के भभुआ में 1000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित जमीन का स्थल निरीक्षण करेंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री 10:15 पर चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित कृषि विभाग की जमीन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह सरदार वल्लभभाइ पटेल कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जहां सीएम योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ जगजीवन स्टेडियम में जनसंवाद के तहत सभा को संबोधित भी करेंगे. इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गयी है.

सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा में की थी घोषणा

मुख्यमंत्री के दौरे लेकर भभुआ शहर में जिन रास्तों से होकर मुख्यमंत्री को जाना है, उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया है. पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मी मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम को लेकर पूरी ताकत से तैयारी में जुटे हुए है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से भभुआ के सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में उतरेंगे, उसके बाद वहां पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे.

सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के परिसर में ही मुख्यमंत्री करीब 1000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. इसमें महत्वपूर्ण रूप से मुख्यमंत्री के द्वारा फरवरी महीने में अपने प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं का कैमूर में घोषणा की थी. उनमें से अधिकतर योजनाओं का मुख्यमंत्री बुधवार को अपने कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास करेंगे.

528 करोड़ की लागत से गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री बुधवार को करीब 1000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसमें सबसे महत्वपूर्ण 528 करोड़ के लागत से जमानिया से ककरैत गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना का शिलान्यास है. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में गंगा के पानी को कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत में काकरैत लाया जायेगा और वहां से गंगा के पानी से हजारों एकड़ जमीन को सिंचित किये जाने की योजना है.

यह योजना रामगढ़ के लिए काफी महत्वाकांक्षी योजना है. इसे लेकर कहां जा रहा है कि योजना के जमीन पर उतरने के बाद रामगढ़ की सिंचाई व्यवस्था और सुदृढ़ हो जायेगी. इसके अतिरिक्त कुल 177 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन सीएम करेंगे़

सभा के लिए लगा अब तक का सबसे बड़ा पंडाल

सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में स्टॉल का निरीक्षण व योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सीधे सड़क मार्ग से जगजीवन स्टेडियम आयेंगे. जहां सभा को संबोधित किया जायेगा. इसके लिए जगजीवन स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगाया गया है. भीषण गर्मी में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बड़ा पंडाल बैठने के लिए कुर्सी के साथ-साथ पंखा एवं कलर की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. लाइटें लगायी गयीं हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सीएम नीतीश इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  1. जमानिया से ककरैत गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना : 528 करोड़
  2. सोन कोहिरा लिंक सिंचाई योजना : 154 करोड़
  3. अकबरपुर अधौरा पथ पार्ट बी दुर्गावती नदी से अधौरा तक : 56 करोड़
  4. भगवानपुर प्रखंड के बहोरनपुर मौजा में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण : 37 करोड़
  5. अधौरा में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास : 14 करोड़
  6. मोहनिया डड़वां बायपास रोड का शिलान्यास : 11 करोड़

इसे भी पढ़ें: क्या चिराग पासवान की वजह से NDA में फंसा है सीट बंटवारे पर पेंच, इन 5 सीटों पर ठोक रहे दावा