Kaimur News : मुख्य सड़कों की सफाई चकाचक, गली-मुहल्ले रह जा रहे भगवान भरोसे

रविवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है और यह पर्व साफ सफाई व स्वच्छता के लिए अपनी अलग पहचान रखता है. खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में इन दिनों रोजा, रमजान और तरावीह पढ़े जाने के चलते साफ सफाई बेहद जरूरत है

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 8:58 PM

भभुआ सदर. रविवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है और यह पर्व साफ सफाई व स्वच्छता के लिए अपनी अलग पहचान रखता है. खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में इन दिनों रोजा, रमजान और तरावीह पढ़े जाने के चलते साफ सफाई बेहद जरूरत है. लेकिन, नगर पर्षद शहर की मुख्य सड़कों को छोड़ गली मोहल्लों में साफ सफाई कराने में लापरवाही बरत रही है. इधर, रमजान का महीना शुरू होने के बाद भी अधिकतर गली मोहल्लों से प्रतिदिन कूड़े का उठाव नहीं किया जा रहा है. छावनी मुहल्ला आदि जगहों पर नाले के गंदे पानी से निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. जबकि, छावनी मुहल्ला से ही ईदगाह सहित अन्य दो मस्जिद के रास्ते जाते हैं. इनका हाल यह है कि जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से उठते दुर्गंध के चलते आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही राह चलते लोगों को भी परेशानी हो रही है. इसी प्रकार नगर का पुराना चौक रोड शहर के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण जगह है. शहर की एक बड़ी आबादी हर दिन इस रास्ते सब्जी मंडी, एकता चौक, पश्चिम बाजार और सीवों चौक से स्वयं को जोड़ती है. लेकिन, पुराना चौक से सब्जी मंडी मार्केट तक जगह-जगह लगे कूड़े की ढेर उन्हें परेशान कर रहे हैं. रविवार को प्रभात खबर की टीम जब शहर के अन्य प्रमुख सड़कों और गली मुहल्लों का हाल जानने निकली, तो हर जगह बस सफाई के जिम्मेदारों की लापरवाही की वही पुरानी तस्वीर नजर आयी. जबकि यह स्थिति तब है जब नगर पर्षद डोर टू डोर सहित अन्य साफ सफाई के नाम पर हर महीने 20 लाख से अधिक की राशि खर्च कर रही है. समय – सुबह 8 बजे स्थान- चौक बाजार प्रभात खबर टीम रविवार को स्थलीय जांच के लिये सर्वप्रथम पुराना चौक बाजार से सीवों की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंची, तो यहां गंदगी का अंबार लगा मिला. मुहल्ले के लोगों का कहना था कि यहां सफाई के नाम पर नगर पर्षद द्वारा बस कोरम पूरा किया जाता है, प्रतिदिन झाडू तो लगा दिया जाता है लेकिन कूड़ा उठाया ही नहीं जाता. यहीं पीछे कई मुहल्ले हैं, जहां सफाई का और भी बुरा हाल मिला. हर तरफ कूड़ा और बजबजाती नालियां, जिसके चलते वहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा था. पुराना चौक स्थित मदरसा के समीप मिले आफताब ने बताया कि उनके मुहल्ले में झाड़ू तो लगता है, लेकिन प्रतिदिन कूड़ा नहीं उठाया जाता. बल्कि नालियों से निकलने वाले मेटेरियल को भी निकालकर सड़क पर रख खुले में छोड़ दिया जाता है, जिससे कई दिनों दुर्गंध के बाद धूल बनकर उड़ कर वापस नालियों में या घरों में जाता है. समय – 8 30 बजे स्थान -पुराना थाना चौक इसके बाद टीम पुराना थाना चौक के पास पहुंची, तो यहां स्थित किराना और खाने पीने की दुकानों के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ था. दुकानदारों का कहना था कि चौराहे पर सफाई कर्मी आते जरूर हैं, लेकिन जगह-जगह कूडा छोड़ देते हैं. लोगों की शिकायत थी कि रविवार को तो काफी देर तक कोई सफाई कर्मचारी झाडू लगाने तक नहीं आया. दुकानदारों का कहना था कि अगर नगर पर्षद घर की तरह दुकानदारों को भी डस्टबिन देती, तो सड़क पर कचरा फेंकने से लोग बाज आते. समय -सुबह नौ बजे स्थान – कचहरी रोड नप से जुड़े जानकारों का कहना था जिस रोड से माननीयों अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का प्रतिदिन आना जाना होता हैं, उस सड़क की सफाई प्रतिदिन करायी जाती हैं. इसकी जांच के लिए टीम कचहरी रोड पर निकली तो यहां सफाई कर्मचारी दिन की शिफ्ट पूरी होने के बाद भी मुस्तैद नजर आये. कुछ सफाई कर्मचारी झाडू लगा रहे थे. वहीं, कुछ दूरी पर नगर पर्षद की गाड़ी खड़ी थी, जो फटाफट कूड़ा उठाने में लगी थी. साफ तौर पर देखा जा सकता था कि वीआईपी सड़क पर कितनी सक्रियता के साथ नगर पर्षद सफाई कराती है. समय- सुबह 9 30 बजे स्थान – सब्जी मंडी रोड शहर की सब्जी मंडी सड़क पर जब टीम पहुंची, तो नप के सफाई निरीक्षक संजीव राज झिलमिल सफाई कर्मचारियों से तेजी के साथ झाडू लगवा रहे थे. सफाई निरीक्षक ने बताया कि एकता चौक से गर्ल्स हाई स्कूल तक की प्रतिदिन सफाई करायी जाती है. लेकिन, सफाई होने के बाद ही सब्जी दुकानदार पुनः सड़कों पर सड़ी गली सब्जी फेंक देते है. इसके चलते साफ की गयी सड़क भी सफाई के बावजूद गंदा दिखने लगती है. = रविवार को कूड़े का नहीं हुआ उठाव दरअसल, भभुआ शहर में बेहतर सफाई का दावा करने वाली नगर पर्षद का फोकस केवल वीआइपी मूवमेंट वाली एकता चौक और कचहरी रोड पर ही रह गया है. इस सड़क पर एकता चौक से नहर कॉलोनी डीएम आवास तक पर जहां नप की सफाई वाली गाड़ियां एक-एक पत्ता तक उठा डालती हैं. वहीं, बाकी शहर में सफाई व्यवस्था की बदहाली देखने तक की फुर्सत नप के जिम्मेदारों को नहीं है. रविवार को भी नगर पर्षद का यही रवैया देखने को मिला, जब शहर में भीड़भाड़ शुरू होने से पहले एकता चौक मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल से डीएम आवास जाने वाली सड़क पर पूरे दिन कम से कम तीन से चार बार झाड़ू लगाया गया और कई राउंड कूड़े का उठाव हुआ. लेकिन, रविवार होने की वजह से मोहल्लों से कूड़े का उठाव नहीं हुआ. कई मुहल्लों में तो रविवार छुट्टी होने के चलते झाड़ू भी नहीं लगाये गये. = सफाई में नहीं की जाती कोई अनदेखी शहर में सफाई व्यवस्था पर नप इओ संजय उपाध्याय ने बताया कि सफाई कर्मचारी सभी वार्ड में प्रतिदिन सफाई करने पहुंचते हैं. सभी जगहों पर प्रॉपर सफाई की व्यवस्था की गयी है. मुख्य सड़कों पर सफाई के साथ-साथ वार्डों के मुहल्लों में भी सफाई होती है, इसके लिए पहले से निर्देश जारी किया गया है. अगर कहीं नहीं हो रही है तो इसकी स्थलीय जांच करा वैसे कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है