ड्रोन से किया गया नैनो खाद का छिड़काव
किसानों ने देखा तकनीक का प्रदर्शन, जतायी उत्सुकता
चांद.
प्रखंड अंतर्गत भरूहिया मौजा में इफको कंपनी की ओर से खेतों में खाद का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से किया गया. इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे. इफको कंपनी के एसएफए कैमूर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एक एकड़ खेत में 18 लीटर पानी और एक बोतल नैनो का छिड़काव किया जाता है. इससे जहां कम खर्च पड़ता है, वहीं उत्पादन भी अधिक होता है. कंपनी प्रति एकड़ 300 रुपये छिड़काव का खर्च लेती है. भरुहिया गांव के किसान मिथिलेश दुबे ने कहा कि पहली बार नैनो यूरिया का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा है. यदि इसका लाभ मिला तो नैनो के अन्य प्रोडक्ट जैसे कॉपर, जिंक और सागरिका का भी छिड़काव आसानी से किया जा सकेगा. मौके पर मौजूद किसानों को एसएफए कैमूर राजीव रंजन सिंह ने नैनो, कॉपर, जिंक और सागरिका उत्पादों के ड्रोन छिड़काव की जानकारी दी और उन्हें इसके फायदे बताकर जागरूक किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
