एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलायी जायेगी कृमि नाशक दवा
परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान की भी दी गयी जानकारी
दुर्गावती.
प्रखंड परिसर स्थित सीएचसी सभागार में गुरुवार को आगामी 16 सितंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता सिन्हा ने की. मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कृमि नियंत्रण के लाभ और इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बताया गया कि एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराना अनिवार्य है. कार्यक्रम में कृमि कैसे फैलता है, संक्रमण से बच्चों की सेहत पर पड़ने वाले असर और कृमि नियंत्रण के फायदे विस्तार से समझाये गये. साथ ही परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष चंद्र श्रीवास्तव, बीसीएम आशुतोष कुमार प्रभाकर, एएनएम, आशा व आशा फेसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
