सीएचसी में कर्मियों ने नशा नहीं करने का लिया संकल्प

शामुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By VIKASH KUMAR | November 18, 2025 3:52 PM

चैनपुर. नशामुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टरों, नर्सों, एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने नशा मुक्त समाज व स्वस्थ समाज के संदेश के साथ की. उन्होंने बताया कि नशे के कारण न सिर्फ व्यक्ति का स्वास्थ्य बर्बाद होता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है. इस दौरान सभी कर्मियों ने शपथ ली कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे. कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों ने शराब, तंबाकू, गुटखा, ड्रग्स सहित सभी प्रकार के नशे के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठायी. उन्होंने कहा कि सीएचसी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जागरूकता पहुंचायी जायेगी, ताकि आमजन नशे से होने वाली बीमारियों और सामाजिक समस्याओं से बच सकें. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नशा छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श और सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. कार्यक्रम के अंत में सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने नशा मुक्त भारत का संकल्प दोहराते हुए समाज को नशे की बुरी लत से मुक्त कराने का संदेश दिया और इसे जन आंदोलन का रूप देने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है