पारिवारिक विवाद में विधवा पर हमला, एक आरोपित गिरफ्तार
लोहे के रॉड से की गयी पिटाई, महिला गंभीर रूप से घायल
चैनपुर.
थाना क्षेत्र के हाटा नगर में पारिवारिक विवाद को लेकर एक विधवा महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित हाटा बाजार निवासी राजाराम यादव बताया गया है. पीड़िता झानी कुंवर, पत्नी स्वर्गीय रमेश यादव ने अपने आवेदन में बताया कि वह घर पर थी, तभी उसका भैसुर राजाराम यादव, उसकी पत्नी और पुत्र अजय यादव वहां पहुंचे और जमीन में लगे गेट को तोड़ने लगे. विरोध करने पर सभी ने लोहे के रॉड से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसने चैनपुर थाने में आवेदन दिया. मामले में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित राजाराम यादव को गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
