लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के 14 लोगों पर लगा सीसीए

DM approves CCA on SP's proposal

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 8:44 PM

एसपी के प्रस्ताव पर डीएम ने सीसीए पर लगायी मुहर भभुआ कार्यालय. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के 14 लोगों पर सीसीए लगाया गया है. बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा-3 के तहत उन्हें प्रत्येक सप्ताह निर्धारित किये गये थाने में हाजिरी लगानी होगी. आगामी लोकसभा चुनाव में उक्त 14 लोगों पर यह आरोप है कि वे अपने आपराधिक छवि का प्रयोग कर किसी विशेष पार्टी या प्रत्याशी को वोट देने के लिए गरीब, असहाय, कमजोर लोगों को लोभ लालच व धमकी देकर बाध्य कर सकते हैं. ताकि, विशेष पार्टी या व्यक्ति के पक्ष में मतदान कराकर कुछ धन अर्जित किया जा सके. उक्त लोगों द्वारा समाज में अशांति भी फैलायी जा सकती है. इससे लोकसभा चुनाव 2024 के निष्पक्ष चुनाव कराने में बाधा की संभावना है. इसे देखते हुए उक्त 14 लोगों पर सीसीए की मंजूरी डीएम द्वारा दी गयी है. एसपी द्वारा जिले के करीब 50 लोगों के खिलाफ अब तक सीसीए के तहत थाने में हाजिरी लगाने का प्रस्ताव डीएम के यहां भेजा गया है, जिसमें अब तक 14 लोगों पर डीएम ने सीसीए की मंजूरी देते हुए थाना व हाजिरी लगाने का दिन निर्धारित कर दिया है. डीएम द्वारा निर्धारित किये गये थाने व निर्धारित दिन पर उक्त सभी 14 लोगों को वहां जाकर हाजिरी लगाने होगी और पूरे दिन थाने में मौजूद रहना होगा. पुलिस द्वारा वैसे असामाजिक तत्व जो चुनाव में अशांति फैला सकते हैं या निष्पक्ष चुनाव को बाधित कर सकते हैं, उनकी पहचान कर सीसीए लगाने का प्रस्ताव लगातार डीएम के यहां भेजा जा रहा है. डीएम उस पर सुनवाई कर आदेश पारित कर रहे हैं. अभी और लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है, जिनकी उपस्थिति के बाद डीएम द्वारा आदेश पारित किया जायेगा. – इन लोगों पर लगाया गया है सीसीए नाम – हाजिरी लगानेवाले थाने का नाम- हाजिरी लगाने का दिन टहलु पांडेय उर्फ ओमप्रकाश पांडेय, खनांव भभुआ- सोनहन थाना – सोमवार अशोक सिंह, देवरी अधौरा – लोहरा थाना – सोमवार आत्मा यादव, मझिगांयी चांद – चैनपुर थाना – बुधवार विकास कुमार सिंह उर्फ हर्ष पटेल, भभुआ – चांद थाना – शुक्रवार शत्रुधन यादव, मझिगांयी चांद – चैनपुर थाना – सोमवार अनिल साह उर्फ अनिल केशरी, पतेरी चांद – चैनपुर थाना – सोमवार मंजुर खां, अखिनी नुआंव – रामगढ़ थाना – गुरुवार जितेंद्र सिंह कुशवाहा, रामगढ़ भगवानपुर – भगवानपुर थाना – शनिवार नवमी शंकर राय, चंडेस कुढ़नी – रामगढ़ थाना – बुधवार नमोनारायण राय, चंडेस कुढ़नी – रामगढ़ थाना – सोमवार निलेश पटेल, सिकठी भभुआ – मोहनिया थाना – बुधवार विजय राम, रामगढ़ भगवानपुर – भगवानपुर थाना – मंगलवार रवि राय उर्फ रविकांत राय, बराढ़ी नुआंव – मोहनिया थाना – शुक्रवार जवाहिर पासी, सराय मोहनिया – रामगढ़ थाना – शुक्रवार

Next Article

Exit mobile version