मृतक के साथी पकड़ाने पर पशु तस्करी का मामला आया सामने, प्राथमिकी दर्ज
कर्मनाशा नदी पुल के नीचे युवक की मौत मामले में नया मोड़
कर्मनाशा नदी पुल के नीचे युवक की मौत मामले में नया मोड़ नौबतपुर के पास पशु लोड बोलेरो व कार में हो गयी थी टक्कर कर्मनाशा. यूपी-बिहार बॉर्डर पर खजुरा स्थित कर्मनाशा नदी पुल के नीचे घायल अवस्था में मिले मुकेश कुमार की मौत मामले में उसके साथी धर्मेंद्र के पकड़े जाने के बाद एक नया मोड़ पशु तस्करी से जुड़ता दिख रहा रहा है. धराये धर्मेंद्र ने घटना के बारे में बताया है कि सोमवार को करीब तीन बजे वह और मुकेश अपने गांव बाबूरहन से मिर्जापुर के लिए बोलेरो से निकले थे और बोलेरो में मवेशी लाद कर मिर्जापुर से बिहार की तरफ जा रहे थे. बोलेरो मुकेश चला रहा था. नौबतपुर के पास रात करीब 11 बजे बोलेरो एक कार में टकराते हुए पुल से टकरा गयी, जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना को देखते हुए हम दोनों डर गये और डर के मारे हम दोनों दो दिशाओं की ओर भागने लगे. मैं वहां से नौबतपुर को ओर भाग कर झाड़ी में छुप गया. धर्मेंद्र ने आशंका जतायी कि भागने के क्रम में ही मुकेश पुल के नीचे गिर पड़ा होगा. उधर, सूचना पाकर सैयद राजा पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बोलेरो और कार को कब्जे में कर लिया. बोलेरो में चार पशु लोड थे. घटना में कार चालक आशुतोष सिंह को भी चोटें आयी हैं. इस मामले में सैयद राजा पुलिस अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी. इसी बीच सोमवार की सुबह दुर्गावती पुलिस व परिजनों को सूचना मिली कि कर्मनाशा नदी पुल के नीचे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर कराह रहा है. सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस व मुकेश के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये और घायल मुकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां मुकेश की मौत हो गयी. घटना के बाद मुकेश के पिता ने पुलिस को बताया था कि रविवार को करीब 3:30 बजे घर से मुकेश मुकद्दर के यहां चंदौली के लिए निकला था. साथ में उसका साथी धर्मेंद्र भी था. लेकिन धर्मेंद्र के पकड़े जाने के बाद मुकेश की मौत मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. सैयद राजा पुलिस ने भी पशु लदे बोलेरो को कब्जे में लेकर अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जहां अब धर्मेंद्र के पकड़े जाने के बाद मामले की गुत्थी सुलझती दिखायी दे रही है. – क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गयी, इस दौरान उसने बताया है कि बोलेरो में यूपी से पशुओं को लोड कर बिहार लाया जा रहा था, तभी नौबतपुर के पास बोलेरो एक कार में टकराते हुए पुल में टकरा गयी. घटना के बाद दोनों भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि भागने के क्रम में ही मुकेश पुल के नीचे गिर गया होगा. मामला दुर्गावती थाने से जुड़ा नहीं है, यह मामला सैयद राजा थाने का है. धर्मेंद्र को भी सैयद राजा पुलिस को सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
