20 अगस्त तक ऋण जमा करने पर मिल रही छूट

पीएनबी से ऋणधारकों की सुविधा के लिए चलाया जा रहा अभियान

By VIKASH KUMAR | August 12, 2025 3:17 PM

चांद.

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अभियान चलाकर केसीसी व अन्य ऋण धारकों को काफी छूट के साथ राहत दी जा रही है. इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिनका ऋण खाता खराब हो चुका है, वह भी अपने नजदीकी शाखा से संपर्क कर इसका लाभ ले सकते हैं. इसे लेकर लगातार लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में ऋण धारक इसका लाभ उठा सकें. इस संबंध में जानकारी देते हुए रिकवरी एजेंसी के हेड रामानंद पांडेय ने बताया कि कृषि ऋण में काफी छूट दी जा रही है़ जिनका खाता खराब है, वे संबंधित शाखा से संपर्क कर इसका लाभ ले सकते हैं. इस छूट का लाभ 20 अगस्त 2025 तक लिया जा सकता हैं. यदि 20 अगस्त तक कृषि ऋण व अन्य ऋण को यदि ऋण धारक जमा नहीं कराते हैं, तो वैसे ऋण धारकों के विरुद्ध बैंक कानूनी कार्यवाही के लिए तैयारी कर रहा है. मौके पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा चांद के शाखा प्रबंधक तथा अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है