सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल के रोमांचक फाइनल में मुज्जफरपुर से 1-0 से हारी कैमूर
KAIMUR NEWS.राजगीर में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी अंडर 15 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर ने सडेन डेथ तक चले रोमांचक मुकाबले में कैमूर की टीम को 1-0 से हरा दिया.
मुजफ्फरपुर ने सडेन डेथ तक चले मुकाबले में कैमूर को 1-0 से हराया
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
राजगीर में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी अंडर 15 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर ने सडेन डेथ तक चले रोमांचक मुकाबले में कैमूर की टीम को 1-0 से हरा दिया. जिला खेल मीडिया प्रभारी डॉ तुलसी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व नालंदा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राज स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 15 बालक, प्रतियोगिता अलग- अलग जिले में आयोजित की गयी. इसी क्रम में छह से आठ अगस्त तक राजगीर,नालंदा में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-15 बालक फुटबॉल का फाइनल शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और कैमूर के बीच खेला गया. पूरे मैच में दोनों टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन निर्धारित समय में दोनों टीम बराबरी पर रही. इसके बाद दोनों टीमों के बीच रेफरी ने पेनाल्टी शूट आउट कराया. लेकिन पेनाल्टी शूट आउट में भी दोनों टीम बराबरी पर रही तो फिर मैच में सडेन डेथ का नियम अपनाया गया, लेकिन सडेन डेथ में कैमूर को मुजफ्फरपुर से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कैमूर फुटबॉल टीम को बिहार प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उप विजेता घोषित किया गया. सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में कैमूर के अंडर 15 स्कूली खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओम प्रकाश कुमार, शारीरिक शिक्षक दिलीप कुमार पटेल,उदय पाण्डेय,शौकत अली गद्दी, उदय शंकर राय, कमलेश कुमार,रविन्द्र पासवान , विजय कुमार पाल, पप्पू कुमार ,रिंकू अंसारी सहित फुटबॉल प्रेमियों ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों और कोच अशरफ अली और प्रबंधक इम्तियाज अली को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
