बस ने पीछे से इ-रिक्शा में मारा धक्का, दो महिलाएं घायल

सोमवार दोपहर भभुआ-मोहनिया पथ पर बबुरा गांव के पास पीछे से एक बस ने इ-रिक्शा में टक्कर मार दी.

By VIKASH KUMAR | December 1, 2025 4:42 PM

भभुआ सदर. सोमवार दोपहर भभुआ-मोहनिया पथ पर बबुरा गांव के पास पीछे से एक बस ने इ-रिक्शा में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक इ-रिक्शा पर सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोग दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवाया और इस हादसे की सूचना घायल के परिजनों को दी गयी. परिजन भी सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे, सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा घायलों का इलाज किया गया. साथ ही इलाज के बाद एक महिला की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहम्मद नसीम की पत्नी राजमा खातून और चैनपुर के मोहम्मद फरीद की पत्नी सोगरा बीवी घायल बतायी जाती हैं. सोगरा बीवी को हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस हादसे के संबंध में बताया गया है कि यह दोनों महिलाएं सोमवार को दोपहर में इ-रिक्शा पर सवार होकर मोहनिया से भभुआ आ रही थी. बबुरा गांव के पास एक बस ने सवारी से भरा इ-रिक्शा में टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां से रेफर के बाद सोगरा बीवी को हायर सेंटर ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है