देर रात चार घंटे सड़क पर जमे रहे बसपा समर्थक, वाहनों की लगी लंबी कतार

KAIMUR NEWS.दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच पर सैकड़ों बसपा समर्थक नजदीकी मुकाबले में फैसला देर से आने पर देर रात करीब चार घंटे तक सड़क पर डटे रहे, जिससे जीटी रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई.

By VIKASH KUMAR | November 15, 2025 3:51 PM

मतगणना में गड़बड़ी और जीत का सर्टिफिकेट न देने का लगाया आरोप फोटो 1 जीत के बाद प्रमाणपत्र लेते सतीश यादव प्रतिनिधि, कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच पर सैकड़ों बसपा समर्थक नजदीकी मुकाबले में फैसला देर से आने पर देर रात करीब चार घंटे तक सड़क पर डटे रहे, जिससे जीटी रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. दरअसल रामगढ़ विधानसभा सीट की मतगणना में गड़बड़ी और जीत का सर्टिफिकेट न देने का आरोप लगा बसपा समर्थकों ने शुक्रवार की रात दुर्गावती में जीटी रोड को जाम कर दिया था, जिससे करीब चार घंटे तक वाहनों के चक्के थमा रहे और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. बता दें कि शुक्रवार को मोहनिया बाजार समिति परिसर में वोटों की गिनती निर्धारित समय पर शुरू हुई. मतगणना के दौरान बसपा के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव प्रथम से लेकर अंतिम राउंड तक निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक सिंह से काफी कम मतों के अंतर से आगे चल रहे थे. जिसमें 25वें राउंड में बसपा के सतीश यादव को 72,689 मत, भाजपा के अशोक कुमार सिंह को 72,659 मत, राजद के अजीत सिंह को 41,480 मत मिले. बसपा समर्थकों का कहना था कि रामगढ़ विधानसभा सीट का चुनाव बसपा प्रत्याशी सतीश यादव जीत चुके हैं, लेकिन उनको जीत का सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा. साथ ही प्रशासन पर आरोप लगाया कि मतगणना में गड़बड़ी की जा रही है. जो प्रत्याशी जीता है, उसे सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिया जा रहा, आखिर विलंब क्यों किया जा रहा. इसको लेकर बसपा समर्थकों में काफी आक्रोश था. इसके कारण बसपा के हजारों समर्थकों ने जीटी रोड को जाम कर दिया और करीब चार घंटे तक सड़क पर डटे रहे. आखिरकार रात 11:00 बजे के बाद बसपा प्रत्याशी के जीत की घोषणा हुई और प्रमाणपत्र दे दिया गया. उसके बाद समर्थक भी सड़क से हट गये. इस दौरान काफी देर तक मौके पर गहमागहमी का माहौल बना रहा. इसको लेकर काफी संख्या में पुलिस प्रशासन और फोर्स पहुंची हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है