Bihar News: बिहार में भाई को राखी बांधकर लौटते देवर-भाभी की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम

Bihar News: कैमूर जिले के मोहनियां में राखी के दिन खुशियां मातम में बदल गईं, जब मायके से लौट रहे देवर-भाभी की सड़क हादसे में मौत हो गई. पिपरी गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई.

By Anshuman Parashar | August 10, 2025 6:26 PM

Bihar News: कैमूर जिले के मोहनियां अनुमंडल में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने राखी के त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया. दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के पास कर्मनाशा-चांद नहर पथ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार देवर-भाभी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों नहर में जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान धड़हर गांव निवासी 25 वर्षीय ऋषिकेश राय और उनकी 30 वर्षीय भाभी लक्ष्मीना देवी के रूप में हुई.

मायके से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीना देवी अपने छोटे देवर ऋषिकेश राय के साथ राखी बांधने मायके गई थीं. शाम को लौटते समय पिपरी गांव के पास अचानक सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं.

पुलिस जांच में जुटी, गांव में मातम

घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

राखी की खुशियां मातम में बदलीं, पूरे गांव में पसरा सन्ना

हादसे की खबर जैसे ही धड़हर गांव पहुंची, पूरे इलाके में कोहराम मच गया. घर में चीख-पुकार और मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे, जबकि ग्रामीण बड़ी संख्या में शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं. इस दर्दनाक हादसे ने राखी के दिन को पूरे गांव के लिए कभी न भूलने वाला गम बना दिया.

Also Read: बिहार में जमीन विवाद खत्म करने की बड़ी पहल, अब हर सप्ताह में इस दिन अंचल कार्यालय में होगी सुनवाई