हाटा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट

थाना क्षेत्र के हाटा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है

By VIKASH KUMAR | December 2, 2025 4:37 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के हाटा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे, जहां उनके द्वारा एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस मामले में पहला आवेदन जमालुद्दीन अंसारी के पुत्र अजहर हुसैन द्वारा दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उनका भाई टिक हुसैन अपने दरवाजे पर खड़ा था. उसी समय बगल के ही सद्दाम हुसैन, असगर अंसारी, महताब अंसारी व समसुद्दीन अंसारी वहां आये और लाठी डंडे व रॉड से छोटे भाई के साथ मारपीट करने लगे, जिससे छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर मचाने पर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे और बीच बचाव किया, तो वे लोग धमकी देते वहां से भाग निकले. इसी मामले में दूसरा आवेदन तसमुद्दीन अंसारी की पत्नी अफसरी खातून द्वारा दिया गया, जिसमें बताया है कि जब वह घर पर थी तो पूर्व के विवाद को लेकर अजहर हुसैन, अतीक अहमद, जमालुद्दीन अंसारी आदि वहां आये और घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान जब छोटी सास व देवर वहां आये, तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है