रमौली आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़ कर चोरी
रामावली गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर चोरी
चैनपुर.
थाना क्षेत्र के रामावली गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़ कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ली. आंगनबाड़ी सेविका को इसकी जानकारी सुबह तब हुई, जब वह केंद्र पर पहुंची. आंगनबाड़ी केंद्र में हुई इस चोरी की सूचना विभाग को देते हुए सेविका संध्या देवी ने चैनपुर थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में संध्या देवी ने बताया है कि जब वह आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची, तो देखा कि केंद्र का ताला टूटा हुआ है़ वह अंदर पहुंची, तो पाया कि केंद्र में रखा गैससिलिंडर, बच्चों के नाश्ते का सामान, बिस्किट, नमकीन, चना आदि सामान गायब है. संध्या देवी ने दिये आवेदन में बताया कि चोरी की सूचना विभाग को देते हुए वह चैनपुर थाना पहुंची है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसकी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
