शिवमंदिर की दानपेटी तोड़ कर रुपये व बर्तन की चोरी

शहर के वार्ड 17 में चमनलाल तालाब स्थित शिव मंदिर की घटना

By VIKASH KUMAR | August 13, 2025 4:27 PM

भभुआ सदर.

शहर के वार्ड 17 में चमनलाल तालाब स्थित शिवमंदिर का दानपेटी तोड़ चोर उसमें रखे रुपये व बर्तन उड़ा ले गये. इस मामले की जानकारी जब बुधवार सुबह लोगों को हुई, तो मंदिर पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. मामले में वार्ड 17 के पार्षद मनेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात पुजारी मंदिर बंद कर सोने चले गये थे. इसी बीच चोर आये और दानपेटी का ताला तोड़ उसमें रखे रुपये और पीतल के बर्तन चोरी कर भाग निकले. चोरों का एक चाकू दानपेटी के समीप गिरा मिला है. घटना की सूचना भभुआ थाने की पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस के आने के बाद जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है