तार की चोरी करते दो चोरों को किसान ने पकड़ा
आसपास के किसानों की मदद से खदेड़कर किया गिरफ्तार
नुआव. थाना क्षेत्र के एवती गांव के बधार में मंगलवार की देर शाम तार की चोरी करते दो चोरों को किसान ने खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित किसान सोनू सिंह ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि सोनू सिंह अपने खेत में पटवन करने पहुंचे थे. इसी दौरान खेत में दो लोगों को देखा. किसान को देखते ही दोनों भागने लगे. शोर मचाने पर आसपास के किसान जुट गये और घेरकर दोनों को दबोच लिया. आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम उपेंद्र मुसहर, पिता त्रिभुवन मुसहर व सतेंद्र मुसहर, पिता गोरख मुसहर बताया. दोनों प्रतापपुर डेरा, बढ़ा गांव के निवासी हैं. थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें मोहनिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
