वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

दुर्गावती-ककरैत मार्ग पर कल्याणपुर के पास हुई घटना

By VIKASH KUMAR | November 20, 2025 3:31 PM

दुर्गावती-ककरैत मार्ग पर कल्याणपुर के पास हुई घटना कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती-ककरैत मार्ग पर कल्याणपुर के पास बुधवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंचे परिजन घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले गये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान अक्षय कुमार पिता रामदयाल राम दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुमरी गांव निवासी अक्षय कुमार बाइक से अपनी बहन के यहां कल्हनुआ गांव जा रहा था, जैसे ही युवक कल्याणपुर गांव के समीप पहुंचा, उसके बाइक में अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला. घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना पाकर परिजन समेत काफी संख्या में डुमरी गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर घटना स्थल पर दुर्गावती पुलिस भी पहुंची और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है