बकरी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, पति-पत्नी व पुत्र घायल

सोनहन थाना क्षेत्र के पनगइया गांव के पास सोमवार दोपहर लगभग दो बजे बाइक सवार तीन लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये

By VIKASH KUMAR | November 17, 2025 4:31 PM

भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के पनगइया गांव के पास सोमवार दोपहर लगभग दो बजे बाइक सवार तीन लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवन गांव निवासी सोनू कुमार, उनकी पत्नी विजयंती देवी तथा पुत्र विष्णु दयाल कुमार घायल बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार अपने ससुराल सोनहन थाना क्षेत्र के चिताढ़ी गांव से पत्नी और पुत्र को लेकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे, जैसे ही वे पनगइया गांव के समीप पहुंचे, अचानक सड़क पर एक बकरी आ गयी. बकरी को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सोनहन थाना की सहायता से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है. दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी, चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी है और उनका इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है