Kaimur News : कठौड़ा पुल के पास ट्रैकर ट्राॅली में बाइक टकरायी, दो युवकों की मौत
गुरुवार की देर रात कोनहरा गांव से बाइक से बरात जा रहे दो युवकों की मौत कठौड़ा नहर पुल के पास ट्रैक्टर ट्राॅली में टकराने से हो गयी.
नुआंव. गुरुवार की देर रात कोनहरा गांव से बाइक से बरात जा रहे दो युवकों की मौत कठौड़ा नहर पुल के पास ट्रैक्टर ट्राॅली में टकराने से हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष रूबी कुमारी द्वारा दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. मृतकों की पहचान कोनहरा गांव के 19 वर्षीय नंदू चौहान व दिनारा थाना क्षेत्र के नऊवा गांव के 23 वर्षीय विकास चौहान के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर शाम कुढ़नी थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव से देवनाथ चौहान के बेटे की शादी के लिए रोहतास जिले के अमेसी डीहरा बारात जा रही थी, उसी में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर रात 7:30 बजे करगहर नहर पथ के रास्ते निकले थे. यहां युवकों की बाइक कठौड़ा गांव के नहर पुल के समीप सड़क पर चल रहे एक ट्रैक्टर की ट्राली के पीछे से जोरदार टक्कर होने के बाद बाइक के परखचे उड़ गये व दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. बताते चले राजेंद्र चौहान के दो बेटे व एक बेटी थी. बेटी की शादी 17 मई को होनी है. इस विधि की विडंबना कहिये या कुदरत का कहर, जिस घर में बहन की हाथों में मेंहदी लगी हो, जिसकी दो दिनों में शादी होनी हो, उस बहन की डोली को कंधा लगाने वाले भाई की बहन की डोली उठने से पहले अर्थी उठ गयी. दरअसल, राजेंद्र चौहान की बेटी की शादी 17 मई को होनी है और घर में मांगलिक कार्यक्रम का दौर चल रहा था. गुरुवार की शाम हल्दी रस्म के बाद नंदू अपने एक रिश्तेदार विकास के साथ गांव के देवनाथ चौहान के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए निकला था. लेकिन, उसे क्या पता यह उसके जीवन का अंतिम सफर होगा. भाई की मौत के बाद जहां बहन का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं वृद्ध पिता राजेंद्र के असामयिक नौजवान बेटे की मौत ने उन्हें तोड़ के रख दिया है. जबकि, बेटी के मांगलिक कार्य के बीच नौजवान बेटे की मौत ने पिता के कंधों पर दुखों का पहाड़ डाल दिया है. गांव के लोग विपदा की इस घड़ी में उन्हें ढाढ़स देने के साथ बेटी की शादी में हर तरह से सहयोग में लगे हैं. # क्या कहती हैं थानाध्यक्ष उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहा घटना स्थल से ट्रैक्टर को जब्त कर दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक के परिजनों द्वारा शव के दाह संस्कार के बाद वाहन स्वामी व चालक पर प्राथमिकी के लिए आवेदन देने की बात कही गयी है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
