Bihar News: लापता मासूम का नहीं मिल रहा सुराग, मां-बाप ने लगाई मदद की गुहार

Bihar News: कैमूर जिले के खजुरा पंचायत के सरैया गांव से करीब एक महीने पहले एक मासूम चोरी हो गया था. इतने दिनों बाद भी पुलिस बच्चे को ढ़ूंढ़ने में नाकाम रही. पीड़ित मां-बाप ने पुलिस व पंचायत मुखिया से मदद की गुहार लगाई है.

By Rani Thakur | May 6, 2025 5:13 PM

Bihar News: कैमूर जिले के खजुरा पंचायत के सरैया गांव से एक मासूम बच्चा करीब एक महीने पहले चोरी हो गया था. इतने दिनों बाद भी पुलिस बच्चे को तलाशने में नाकाम रही. यह घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र की है. बताया गया है कि 13 अप्रैल को सरैया गांव के विक्की यादव का 18 महीने का बेटा आर्यन यादव कर्मनाशा बाजार से अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था. अब तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है.

मां-बाप ने लगाई मदद की गुहार

लापता मासूम बच्चे की मां ने दुर्गावती ने थाने में आवेदन कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मां का कहना है कि उसका बच्चा लगभग एक महीने पहले चोरी हुआ, लेकिन अब तक पुलिस उसे नहीं ढूंढ पाई है. वह डर और गम में इधर-उधर भटक रही है, लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही. मां ने कहा, “अगर मुझे कुछ हो गया तो इसकी ज़िम्मेदार पुलिस होगी.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुखिया ने जताई नाराजगी

इस मामले में खजुरा पंचायत के मुखिया संजय मल्होत्रा भी नाराज दिखे. उन्होंने बताया कि बच्चे की मां उनसे मदद मांगने आई थी. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा, “यह बहुत दुख की बात है कि एक महीना हो गया, लेकिन मासूम चिराग (आर्यन यादव) का अब तक कोई सुराग नहीं है. पुलिस इस मामले में लापरवाह दिख रही है. अगर जल्द ही बच्चे को बरामद नहीं किया गया, तो मैं थाने का घेराव करूंगा और जबरदस्त आंदोलन करूंगा.” इस मामले में दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला का आवेदन मिला है और जल्द ही बच्चे को खोजने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: नीट पेपर लीक का बांग्लादेश कनेक्शन! अररिया से मेडिकल छात्र गिरफ्तार