Bihar News: कैमूर में पलंग पर खेल रहा था मासूम, सांप काटने से हो गई मौत

Bihar News: कैमूर जिले के चैनपुर थाना इलाके के उदयरामपुर गांव में शनिवार को एक हादसे में 3 वर्षीय सिमरन कुमार की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई.

By Rani Thakur | August 23, 2025 4:04 PM

Bihar News: कैमूर जिले के चैनपुर थाना इलाके के उदयरामपुर गांव में शनिवार को एक हादसे में 3 वर्षीय सिमरन कुमार की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. मृतक शिवधार राम का पुत्र था और वह अपने एक भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था.

ईंट में छिपा था सांप

मिली जानकारी के अनुसार सिमरन घर में पलंग पर खेल रहा था, तभी एक जहरीला सांप जो पास में रखी ईंटों के बीच छिपा था, उसने सिमरन के बाएं पैर के घुटने के पास काट लिया. सांप के काटते ही सिमरन जोर-जोर से चिल्लाने लगा. परिजन तुरंत उसे कल्याणपुर के एक निजी क्लिनिक में ले जाने के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता शिवधार राम मजदूरी करते हैं. उन्होंने बताया कि जब तक बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे तब तक सांप बच्चे को काट चुका था और पलंग पर पड़ा था.

लोगों के वहां पहुंचते ही सांप भाग निकला. चैनपुर पुलिस के अनुसार सांप के काटने से बच्चे की मौत हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: BAU का कमाल! बिहार में अब आम की गुठलियां भी नहीं होंगी बेकार, बदलेगी खेती की सूरत