Kaimur News : 314 रन बना भोजपुर ने बक्सर को 211 रनों से किया पराजित

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम भभुआ में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 शाहाबाद जोन में बक्सर जिला क्रिकेट संघ और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के बीच नौवां मैच खेला गया.

By PRABHANJAY KUMAR | April 27, 2025 9:22 PM

भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम भभुआ में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 शाहाबाद जोन में बक्सर जिला क्रिकेट संघ और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के बीच नौवां मैच खेला गया. इसमें भोजपुर ने बक्सर को 211 रन से हरा दिया. सुबह भोजपुर डीसीए के कप्तान रिषभ पांडेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर डीसीए की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 314 रन बनाये. भोजपुर डीसीए की ओर से अमर कुमार ने 95 गेंद में 84 रन, रिषभ पांडेय ने 58 गेंद पर 70 रन और रित्विज सिंह ने 74 गेंद में 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा शिवम सिंह 29 रन बनाये. बक्सर डीसीए की ओर से सुमित कुमार ने 49 रन खर्च करके 5 विकेट, रवि मिश्रा ने 56 रन देकर 2 विकेट और अक्षय मिश्रा, जितेश उपाध्याय और शुभम पांडेय ने 1-1 विकेट हासिल किया. इसके जवाब में भोजपुर डीसीए के 315 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सन्नी कुमार के शानदार गेंदबाजी के समक्ष 21.1 ओवर में ही 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. बक्सर की ओर से रवि यादव ने 25 रन, शाहिद खान 24 रन, सुमित कुमार 16 रन और विवेक प्रधान ने 14 रन बनाये. भोजपुर की ओर से सन्नी कुमार ने मात्र 16 रन खर्च करके शानदार 6 विकेट, शिवम सिंह ने 2 विकेट और आदित्य सिंह और मोहित कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किया. सन्नी कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी पूर्व रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया. मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे, जबकि ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे. जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज सोमवार का मुकाबला भोजपुर डीसीए व मेजबान कैमूर डीसीए के बीच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है