चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास
चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव की घटना
चैनपुर. थाना क्षेत्र के गांव में एक कलयुगी चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर जब परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, तो चाचा भाग निकला. इस घटना के बाद पीड़िता चैनपुर थाना पहुंची. उसने अपने चाचा पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. आवेदन में 16 वर्षीय किशोरी ने बताया है कि उसकी मां किसी कार्य से घर से बाहर गयी थी. इसके बाद अकेला पाकर उसके चाचा ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया. किशोरी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी वह चाचा के पकड़ से छूट नहीं पा रही थी, तो चिल्लाने लगी. उसने बताया कि उसकी आवाज पर भाई वहां आया, तो चाचा उन लोगों को धक्का देते हुए वहां से भाग निकला. किशोरी ने बताया कि उसके चाचा की नीयत पहले से ही खराब थी. इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
