हाटा में दुकान चला रही महिला के साथ मारपीट
चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में हुई मारपीट
चैनपुर. थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में मिठाई की दुकान चला रही एक महिला के साथ मिठाई के लेनदेन को लेकर तीन लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट की. महिला को बचाने आये उसके परिवार के अन्य सदस्य के साथ भी मारपीट की गयी. मारपीट के बाद परिजनों ने घायल महिला को चैनपुर थाना लाया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया़ घायल महिला हाटा बाजार निवासी सुनील साह की पत्नी मीरा देवी बतायी जाती है. चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए मीरा देवी ने बताया कि वह अपनी दुकान पर मिठाई बेच रही थी़ तभी दुबे के सरैया गांव निवासी जगत कुशवाहा, पिंटू कुशवाहा व घुरपद कुशवाहा उसके दुकान पर आये़ मिठाई के लेनदेन को लेकर बहस हुई, तो वे गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर वे तीनों उनके साथ मारपीट शुरू कर दी़ इससे उन्हें गंभीर चोट आयी. महिला ने बताया कि उसे बचाने के लिए आये उसके भाई, पिता एवं मां के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की. पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
