खाद खरीदने जा रहे युवक के साथ मारपीट, 17 हजार रुपये छीने
KAIMUR NEWS.घर से खाद खरीदने जा रहे बाइक सवार एक युवक के साथ ददरा रोड में कुछ बदमाशों ने मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया और उसके पास रहे 17 हजार नकद सहित सोने की चेन छीन कर भाग निकले.
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
घर से खाद खरीदने जा रहे बाइक सवार एक युवक के साथ ददरा रोड में कुछ बदमाशों ने मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया और उसके पास रहे 17 हजार नकद सहित सोने की चेन छीन कर भाग निकले. पिटाई से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक भभुआ थानाक्षेत्र के सिवों गांव निवासी स्व रामजी सिंह का बेटा गुड्डू सिंह है. इस मामले में पीड़ित ने थाने में दो नामजद लोगों सहित अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार को दिन के साढ़े दस बजे बाइक से खाद की खरीदारी करने के लिए भभुआ जा रहा था. इसी दौरान ददरा रोड के समीप घात लगाकर बैठे चार लोगों ने उसे घेर लिया और मारने लगे. पिटाई से उसका एक पैर टूट गया, इसके बाद सभी आरोपी खाद खरीदने के लिए रखे 17 हजार नकद सहित गले में पहने सोने की चेन को छीनकर भाग निकले. पीड़ित ने मारपीट करनेवाले दो लोगों की चहचान गांव के ही रहनेवाले स्व रामसूरत सिंह के बेटे तेजपति उर्फ राकेश सिंह और नंदजी पटेल, पिता तेजपति उर्फ राकेश सिंह के रूप में की है, जबकि बाकी दो लोगों को वह नहीं पहचानता है. एफआईआर के अनुसार आरोपितों ने पूर्व में भी उसके साथ मारपीट और पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसका मामला भभुआ थाना में दर्ज है. इधर, इस मामले में भभुआ थाना के अपर थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
