एक किलो गांजा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
सोनांव गांव से एक धंधेबाज को एक किलो गांजा के साथ रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
रामपुर. बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनांव गांव से एक धंधेबाज को एक किलो गांजा के साथ रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसकी जानकारी देते हुए सीओ अनु कुमारी ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि सोनाव गांव में गांजा का कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में एक टीम गठित कर रविवार की देर शाम छापेमारी की गयी, तो उक्त गांव निवासी स्वर्गीय हरिनारायण के 45 वर्षीय पुत्र लालबाबू यादव को घर से लगभग एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया. बरामद गांजा की कीमत लगभग दस से बारह हजार रुपये बताती जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष चंद्र प्रभा के साथ पुलिस बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
