Kaimur News : बैंकों का कर्ज नहीं लौटनेवाले 59 बकायेदारों के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

अगर आप भी बैंकों से कर्ज लेकर खेती, दुकान, राइस मिल सहित अन्य बिजनेस कर रहे हैं या वाहन खरीदे हैं, तो जल्द से बैंक का कर्जा जमा कर दें, नहीं तो जमा नहीं करने वाले कर्जदारों के खिलाफ बैंकों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

By PRABHANJAY KUMAR | April 27, 2025 9:19 PM

भभुआ नगर. अगर आप भी बैंकों से कर्ज लेकर खेती, दुकान, राइस मिल सहित अन्य बिजनेस कर रहे हैं या वाहन खरीदे हैं, तो जल्द से बैंक का कर्जा जमा कर दें, नहीं तो जमा नहीं करने वाले कर्जदारों के खिलाफ बैंकों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कर्ज जमा नहीं करने वाले कर्जदार पर बैंकों द्वारा लगातार सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जा रहा है. इधर, बैंकों से लाखों रुपये कर्ज लेकर जमा नहीं करने वाले जिले के 59 बड़े बकायेदारों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत बकायेदारों को गिरफ्तार कर बकाया राशि की वसूली की जायेगी. राशि जमा नहीं करने पर सभी कर्जदारों को जेल भेजा जायेगा. इधर, सर्टिफिकेट केस के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं करने पर नीलम पत्र वाद पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी ने सभी बैंकों से ऋण लिए कर्जदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. नीलम पत्र वाद पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को लिखे गये पत्र में कहा है कि बैंक से लोन यानी ऋण लेने के बाद समय पर कर्ज नहीं जमा करने के चलते बैंक द्वारा कई बार कर्जदारों को नोटिस किया गया, नोटिस के बाद भी पैसा जमा नहीं करने पर बैंक द्वारा सर्टिफिकेट केस किया गया. सर्टिफिकेट केस के बाद भी पैसा जमा नहीं करने पर नीलाम पत्र वाद कार्यालय से कई बार नोटिस निर्गत किया गया. जहां नोटिस निर्गत किये जाने के बाद भी कर्जदार नोटिस की सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि को ना तो उपस्थित हुए ना ही कर्जदारों द्वारा समय से बैंक का पैसा जमा किया गया. कई बार कर्जदारों को बैंक का पैसा जमा करने के लिए नोटिस निर्गत किया गया, इसके बावजूद कर्जदारों द्वारा बैंक का पैसा जमा नहीं करने व सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने के चलते जिले के 59 कर्जदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, ताकि कर्जदारों को गिरफ्तार कर राशि की वसूली की जा सके व राजस्व की प्राप्ति हो. साथ ही नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को लिखे गये पत्र में सभी वारंटियों के नाम व पता के साथ सूची भी उपलब्ध करा दी है. बैंकों का चार करोड़ 46 लाख 55 हजार 246 रुपये है बकाया नीलम पत्र वाद पदाधिकारी द्वारा वारंट जारी किये गये 59 बकायादारों पर बैंकों का 4 करोड़ 46 लाख 55 हजार 246 रुपये बकाया है, यानी जिले के करोड़ों रुपये से अधिक लोन लेकर भी समय से लोग राशि जमा नहीं कर रहे हैं. इसके कारण सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. कहते हैं नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी इस संबंध में नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी सह प्रभारी बैंकिंग पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी ने बताया कि 59 बड़े बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. सभी वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है. साथ ही सभी वारंटियों की सूची भी थाने वार पत्र के साथ भेजी गयी है. इन बकायेदारों पर जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट सुरेश सिंह, बसही कुदरा संतोष कुमार चौबे, बसही कुदरा राम आशीष सिंह, केवढ़ी कुदरा योगेश कुमार चौबे, नवागांव सोनहन अभय कुमार सिंह, अवरिहा दुर्गावती अमरेंद्र चौबे, रवन सोनहन उमाशंकर मिश्रा, सेमरा सोनहन कामेश्वर सिंह, इटाड़ी भभुआ हरिहर मिश्रा, मचहलपुर सोनहन अजय कुमार, सकरी कुदरा संदीप कुमार राय, सलाथुआ कुदरा वीरेंद्र कुमार मिश्रा, पटी कुदरा जयप्रकाश सिंह, नेवरास कुदरा वीरेंद्र कुमार, जहानाबाद कुदरा राजेश सिंह, सेमरिया भभुआ रामायण कुमार गुप्ता, लालापुर कुदरा जितेंद्र कुमार सिंह, डेरवा कुदरा वंश नारायण सिंह, देवास डिहरा कुदरा धर्मेंद्र कुमार मौर्य, सरियाव दुर्गावती सुरेंद्र सिंह, कुशहरिया दुर्गावती रामेश्वर पांडे, धनीपुर दुर्गावती कामेश्वर सिंह, नुआव दुर्गावती अंगद चौबे, विधामनचक नुआंव उमाशंकर लाल, मापतपुर नुआंव शिवकुमार सिंह, मोरथ नुआंव निर्मल कुमार चौबे, विद्यमनचक नुआंव मदन मोहन गुप्ता, इसड़ी दुर्गावती सत्यवंत सिंह, अवरीहा दुर्गावती इम्तियाज अंसारी, नुआव दुर्गावती सुरेंद्र कुमार सिंह, खमीदौरा दुर्गावती श्याम नारायण तिवारी, रेही सोनहन उमाशंकर कहार, हरला सोनहन उदय प्रकाश सिंह, गन्नुपुर बेलाव शशि कुमार सिन्हा, बरहूली मोहनिया घनश्याम प्रसाद, पुसौली कुदरा अनूप केसरी, सराय कुदरा गोरखनाथ उपाध्याय, बैना कुदरा नारायण सिंह, परशुरामपुर मोहनिया जितेंद्र सिंह, कांडीहरा कुदरा मनीष कुमार सिंह, दिया रामगढ़ शैलेंद्र कुमार सिंह, देवहलिया रामगढ़ रंग बहादुर सिंह, केशवपुर मोहनिया कलेक्टर सिंह, परशुरामपुर मोहनिया कर्मेंद्र कुमार सिंह, देवहलिया रामगढ़ उमेश सिंह, जोरार रामगढ़ श्रीनाथ सिंह, जैतपुर भगवानपुर विद्यानंद सिंह, चौरी चांद आशीष कुमार, परासिया चांद रमेश सिंह, छोटका अमाव चांद रामचंद्र सिंह यादव, खैटी चांद राजीव कुमार राय, करमहरी कुढ़नी पंकज कुमार सिंह, पडीयारी कुढ़नी कपिल देव राय, बघिनीकला मोहनिया समर बहादुर सिंह, भारूहिया चांद नारायण चौबे, अहिरौली कुछीला बृजेश कुमार सिंह, पड़ियारी कुढ़नी शारदा नंद राय, कर्महरि कुढ़नी पारस राय, कर्महरि कुढ़नी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है