गरीबी मिटाने के बजाये गरीबों को ही मिटाने का काम कर रही सरकार

ठेला-गुमटी जब्ती पर नाराजगी, कहा- रोजगार छीना जा रहा है, व्यवसायियों की सुरक्षा और मुआवजा योजना की भी रखी मांग

By VIKASH KUMAR | September 10, 2025 6:20 PM

भभुआ़ बुधवार को नगर पंचायत कुदरा के समक्ष भाकपा माले के जन संगठन व्यवसायी महासंघ कुदरा ने धरना-प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार गरीबी मिटाने के बजाय गरीबों को ही मिटाने का काम कर रही है. नगर पंचायत क्षेत्र में रोजी-रोटी कमाने वाले बेरोजगार महिलाओं और नौजवानों के ठेला-गुमटी जब्त कर फेंकवाये जा रहे हैं, जबकि उन्हें रोजगार के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी जा रही है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को सूबे में ही काम देने और पलायन रोकने की बातें करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है. उन्होंने फुटकर व्यवसायियों का सर्वे कर रजिस्ट्रेशन कराने, कुदरा बाजार में सुलभ शौचालय बनवाने, व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए व्यवसायी आयोग बनाने, फुटपाथ दुकानदारों का एक्सिडेंटल बीमा कराने और मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. धरना के बाद नगर पंचायत हाटा के कार्यपालक पदाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा गया. कार्यक्रम में माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज मंजिल, जिला सचिव मोरध्वज सिंह, गोपाल प्रसाद, मेराज आलम, तेतरा देवी, विजय पाल, मुन्ना राम और ओमप्रकाश साह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है