Kaimur News : जिले में संचालित सभी वैश्य संगठन भंग

शहर के एक मीटिंग हाॅल में जिले में संचालित विविध वैश्य समाज के संगठन को एकीकृत करने के लिए सिंहासन जायसवाल की अध्यक्षता एवं दिनेश गुप्ता के संचालन में कई घंटों तक बैठक चली

By PRABHANJAY KUMAR | May 3, 2025 8:48 PM

भभुआ सदर. शहर के एक मीटिंग हाॅल में जिले में संचालित विविध वैश्य समाज के संगठन को एकीकृत करने के लिए सिंहासन जायसवाल की अध्यक्षता एवं दिनेश गुप्ता के संचालन में कई घंटों तक बैठक चली. इसके बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुख्य रूप से जिले में धरातल पर संचालित राष्ट्रीय वैश्य महासभा व संपूर्ण वैश्य समाज कमेटी को भंग कर जिला स्तर पर एक ही कमेटी का गठन किया जाये, जिसका ताल्लुक पटना के किसी संगठन से न रहे. इसके बाद राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने जिलाध्यक्ष पद से त्याग पत्र देते हुए कमेटी को भंग करने की घोषणा की, तत्पश्चात संपूर्ण वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष ने भी अपने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कमेटी भंग करने की घोषणा की. इसके बाद विधानसभा स्तर पर छह सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया, जो आगे चलकर चारों विधान सभा मिलाकर 51 सदस्यीय कमेटी होगी, जहां यह कोर कमेटी पहले संगठन का नामकरण कर संविधान व उद्देश्य का निर्माण कर नये जिलाध्यक्ष का चुनाव करायेगी. इस दौरान बैठक में चंद्रप्रकाश आर्य, उमाशंकर जायसवाल, विनायक जायसवाल, रंगी लाल गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मुनेंद्र गुप्ता, सुग्रीव गुप्ता, ओपी गुप्ता, सुनील केशरी, राजू केशरी, सत्येंद्र केशरी, रामचेला शर्मा, भरथ सोनी, उत्तम चौरसिया, विजय चौरसिया, कृष्णा जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, मारवाड़ी साह सहित काफी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है