आज काली पट्टी बांधकर अधिवक्ता करेंगे न्यायिक कार्य

KAIMUR NEWS.मंगलवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता रविवार को पटना में दिनदहाड़े अधिवक्ता जितेंद्र मेहता की गोली मारकर हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य करेंगे.

By VIKASH KUMAR | July 14, 2025 4:40 PM

मोहनिया सदर.

मंगलवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता रविवार को पटना में दिनदहाड़े अधिवक्ता जितेंद्र मेहता की गोली मारकर हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य करेंगे. इसकी जानकारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व सचिव ने सभी अधिवक्ताओं को दी. इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सियाराम ने कहा कि सूबे में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, जिसका परिणाम है कि लोगों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता भी अब सुरक्षित नहीं रहे, जिस तरह से पटना में दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी, यह अपराधियों की तरफ से सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है