पुलिस फोर्स के ठहराव के लिए पांच विद्यालयों में आवासन की व्यवस्था

भभुआ विधानसभा अंतर्गत रामपुर प्रखंड में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है

By PRABHANJAY KUMAR | October 12, 2025 8:44 PM

रामपुर. भभुआ विधानसभा अंतर्गत रामपुर प्रखंड में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके के संपन्न कराने को लेकर सीआरपीएफ की टीम भी पहुंचने लगी है. पुलिस फोर्सों के ठहराव के लिए प्रखंड के पांच विद्यालयों में ठहराव व आवासन की व्यवस्था बनायी गयी है. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इंद्रा परशुराम महाविद्यालय मईदाड़ खुर्द, उच्च विद्यालय नौहट्टा, उच्च विद्यालय अमाव, उच्च विद्यालय सबार व गुरुकुल पब्लिक स्कूल बड़कागांव में पुलिस फोर्स के जवानों को आवासन की व्यवस्था की गयी है. अभी तक उच्च विद्यालय नौहट्टा में पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि बेलांव और करमचट थाने की पुलिस के साथ बाहर से आयी सीआरपीएफ पुलिस फोर्स द्वारा प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च भी किया जा चुका है. इसके माध्यम से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने और निष्पक्ष वोट करने की अपील की जा रही है. प्रखंड में इस बार एक भी सहायक मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है. – रामपुर प्रखंड में बनाये गये 89 मतदान केंद्र बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर 89 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन पर 65 हजार 273 मतदाताओं द्वारा विधानसभा चुनाव में वोटिंग किया जायेगा. इन 89 मतदान केंद्रों में 16 मतदान केंद्र पर्दांशी महिलाओं के लिए है. 327 नंबर बूथ सबार मध्य विद्यालय को आदर्श बूथ बनाया गया है. निर्वाचन विभाग से जानकारी के अनुसार, पहले प्रखंड में 82 मतदान केंद्र थे. 1200 से अधिक मतदाता होने के बाद सात और नया मतदान केंद्र बनाया गया. इसके बाद प्रखंड में कुल 89 मतदान केंद्र हो गये है. सभी 89 मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान वेबकास्टिंग भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है