जीटी रोड पर खड़े वाहन में टैंकर ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे

दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास हादसा

By VIKASH KUMAR | August 24, 2025 3:24 PM

कर्मनाशा.

दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास शनिवार की रात जीटी रोड पर खड़े वाहन में एक टैंकर भिड़ गया. घटना में चालक व खलासी घायल हो गये. टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार, टैंकर यूपी से मोहनिया के तरफ जा रहा था. टैंकर दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के समीप पहुंचा. सड़क किनारे खड़े वाहन में अनियंत्रित होकर टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक व खलासी घायल हो गये. इसकी सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस एवं एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर के केबिन में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकला गया. उसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया. इसके बाद रविवार की सुबह स्थानीय पुलिस के द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन के सहारे सड़क से हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है