नाश्ते का दाम पूछने पर युवक को पीटा

दुकानदार समेत अन्य पर एफआइआर दर्ज

By VIKASH KUMAR | November 19, 2025 5:07 PM

दुकानदार समेत अन्य पर एफआइआर दर्ज प्रतिनिधि, भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के मनिहारी मोड़ पर मंगलवार को नाश्ता करने के बाद दाम पूछना दुकानदार और उसके साथियों को इतना नागवार गुजरा कि उनलोगों ने एक युवक को मारपीट कर सिर फोड़ दिया. मारपीट से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में जख्मी युवक कटरा गांव निवासी स्व बाला बिंद के बेटे निशु कुमार ने नाश्ता दुकानदार वकील बिंद और अमराहा गांव निवासी संजय तिवारी और उसके बेटे चितरंजन तिवारी के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. एफआइआर में जख्मी युवक ने बताया है कि वह मंगलवार की सुबह 11 बजे मनिहारी गया था. वहां जाने के बाद वकील बिंद की दुकान पर पहुंचा और नाश्ता करने लगा. नाश्ता कर लेने के बाद जब उसने दुकानदार से पैसा पूछा, तो अचानक वह आग बबूला हो गया और उसे गाली देने लगा. जब उसने मना किया, तो आरोपियों ने बेलचा आदि से मारकर सिर फोड़ दिया. उसके पॉकेट से रुपये निकाल लिये. वह पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया. उसकी मां मौके पर पहुंची और उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस मामले में पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है