घर की सफाई के दौरान महिला को सांप ने काटा

सदर अस्पताल में भर्ती, स्थिति नाजुक बनी

By VIKASH KUMAR | September 10, 2025 6:57 PM

भभुआ ग्रामीण.

भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव में बुधवार की सुबह एक महिला सर्पदंश की शिकार हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता पूजा देवी (35 वर्ष), पति ऋषि मुनीराम, सुबह अपने घर में सफाई का काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक एक विषैले सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन घबराकर तुरंत अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने बताया कि पूजा देवी को तत्काल एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया गया है और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है