सड़क पर लटका पेड़, दुर्घटना की आशंका

प्रखंड अंतर्गत चांद से हाटा की तरफ आने वाली नहर पर सड़क पर आनेजाने में समस्या

By VIKASH KUMAR | September 13, 2025 3:55 PM

चांद.

प्रखंड अंतर्गत चांद से हाटा की तरफ आने वाली नहर पर सड़क पर ही एक पेड़ उखड़ कर लटक गया है. इससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. छोटी गाड़ियां तो जिस किसी तरह से निकल जा रही है, परंतु चारपहिया वाहनों को बहुत समस्या हो रही है. लोगों का कहना है कि अगर इस पेड़ को सड़क से नहीं हटाया गया, तो दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है. इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि इस मामले का पता लगाकर जल्द ही निष्पादन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है