वृक्ष की टहनी टूट कर साधु पर गिरा, घटनास्थल पर ही मौत
KAIMUR NEWS.करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवाबांध गांव के पास वृक्ष की विशाल टहनी टूट कर गिरने से दबकर रविवार को एक साधु की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत साधु लाखनडाही गांव के 65 वर्षीय बिहारी दास उर्फ भंडारी बाबा बताये जाते हैं.
प्रतिनिधि, रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवाबांध गांव के पास वृक्ष की विशाल टहनी टूट कर गिरने से दबकर रविवार को एक साधु की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत साधु लाखनडाही गांव के 65 वर्षीय बिहारी दास उर्फ भंडारी बाबा बताये जाते हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आस पास के लोगों की भीड़ लग गयी, जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया.लेकिन, परिजनों के कहने पर शव का पोस्टमार्टम करायें बिना ही परिजनों को सौंप दिया गया. जिसे परिजन घर ले गये और लौकिक प्रक्रिया के तहत दाह संस्कार किया गया. इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज पासवान ने बताया कि उक्त साधु रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे लेवाबांध गांव के पास एक पीपल वृक्ष के नीचे बैठा था, इसी दौरान अचानक वृक्ष की विशाल टहनी टूट कर साधु बिहारी दास के शरीर पर गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. शव अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा तैयार किया. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद दाह संस्कार करने के लिए परिजन शव को अपने साथ घर ले गये. वहीं मुखिया प्रतिनिधि संजय राम ने कहा कि सरकार के नियमानुसार कबीर अंत्येष्टि का लाभ पीड़ित परिवार को दिया जायेगा. घटनास्थल पर धाम कमेटी के अध्यक्ष उमेश राम व सदस्य अशोक मास्टर, विरेंद्र मास्टर, फकीरा राम, विक्रमा राम सहित परिजन व घर की महिलाएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
