बिना कागजात का पकड़ा गया गिट्टी लदा टेलर, चालक गिरफ्तार
खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9.21 लाख का लगाया जुर्माना
# खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9.21 लाख का लगाया जुर्माना मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के डिडखिली चेकपोस्ट पर खनन विभाग ने वाहन चेकिंग के दौरान गिट्टी लदा टेलर को बिना कागजात के पकड़ा है, जिसपर करीब 9 लाख 21 हजार का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक रोहतास जिला के शिवसागर थाना स्थित शाहपुर गांव निवासी मनोज राय का पुत्र मनु कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, अवैध खनिज परिवहन पर रोक लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खनन विभाग की टीम ने शनिवार को कार्रवाई की, जिसमें 22 चक्का टेलर बीआर 24 जीडी 0726 पर गिट्टी लोड पाया गया, जो बिना ढंके और बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था. टीम ने चालक से इ-परिवहन चालान सहित आवश्यक कागजात मांगे, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. इसके बाद वाहन को जब्त कर उसकी भौतिक जांच की गयी, जांच में लगभग 910 घन फुट गिट्टी लोड पाया गया, जिस पर करीब 9 लाख 21 हजार का जुर्माना लगाया गया. वाहन को जब्त कर सुरक्षित रखे जाने के लिए डिडखिली यार्ड में जमा करया गया है तथा चालक को जब्ती सूची व प्राथमिकी के आवेदन के साथ मोहनिया थाना को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
